DM सत्येंद्र कुमार के जनता दर्शन में फरियादियों की भीड़, समस्याओं के तुरंत समाधान के निर्देश
Varanasi: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात करके समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
Varanasi : जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने चैंबर में आयोजित जनता दर्शन (जनसुनवाई) कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों के साथ पहुंचे। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी लोगों की समस्याएं सुनीं और तत्काल संबंधित विभागों के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारियों के मोबाइल पर तुरंत भेजकर समयबद्ध तरीके से समाधान करने का आदेश दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जन समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण से गंभीरता पूर्वक निपटाया जाए।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो जनसमस्याएं आपके पास भेजी जा रही हैं, उन्हें गंभीरता से सुनें और निर्धारित समय सीमा में निस्तारित कर फरियादियों को अवगत कराएं, ताकि उन्हें बार-बार विभागों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जनहित सर्वोपरि है और जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।