Cyber Fraud : शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर युवक से 20 लाख की ठगी, फ्रॅाड का तरीका कर देगा हैरान
Cyber Fraud In Varanasi : साइबर अपराधियों ने वाराणसी के एक युवक को शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये (Cyber Fraud) की चपत लगा दी। मामला साइबर क्राइम थाने तक पहुंच गया है, जहां पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस बैंक खातों की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
WhatsApp ग्रुप से शुरू हुआ खेल
लक्सा थाना क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी अजय सिंह यादव ने बताया कि 17 जून को उन्हें एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में शेयर ट्रेडिंग और निवेश से जुड़े ऑफर दिए जाते थे। शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए 23 जुलाई को उनसे 5000 रुपये निवेश करवाए गए। इसके लिए उन्हें Ketilon App भी डाउनलोड कराया गया।
धीरे-धीरे फंसाया जालसाजों ने
पीड़ित अजय यादव के अनुसार, 23 जुलाई से अगस्त तक अलग-अलग तिथियों में उन्हें विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। इस तरह कुल 20 लाख रुपये निवेश करवा लिए गए। इस दौरान ग्रुप का एक सदस्य, जो खुद को मुकेश बताता था, उनसे चैट कर निवेश संबंधी सुझाव देता रहा।
पैसे लौटाने के नाम पर मांगे और रुपये
अजय यादव ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो साइबर जालसाजों ने और पैसे की मांग कर दी। तभी पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की जांच जारी
साइबर क्राइम (Cyber Crime) थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि शेयर मार्केट निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं। पीड़ित द्वारा बताए गए बैंक खातों की जांच की जा रही है। जल्द ही इस साइबर गैंग का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।