दालमंडी में VDA की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 6 अवैध भवन ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में VDA ने अब तक की सबसे बड़ी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की। छह अवैध घोषित भवनों को एक साथ ध्वस्त किया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण और मलबा हटाने का कार्य जारी रहा। प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
वाराणसी: दालमंडी इलाके में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। VDA द्वारा अवैध घोषित किए गए छह भवनों को एक साथ ध्वस्त किया गया, जबकि पहले से तोड़े गए भवनों का मलबा हटाने का कार्य भी लगातार जारी रहा।
सुबह से ही दालमंडी क्षेत्र में भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात रहे। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जब ध्वस्तीकरण टीम मौके पर पहुंची, तो संबंधित भवनों पर पहले से ताले लगे मिले। इसके बाद नियमानुसार मुनादी कराई गई, और तय प्रक्रिया के तहत कार्रवाई शुरू की गई।
चौथे और पांचवें भवन पर शुरू हुआ ध्वस्तीकरण
मंगलवार को ध्वस्तीकरण अभियान के तहत चौथे और पांचवें चिन्हित भवनों को गिराने की प्रक्रिया शुरू की गई। अधिकारियों के अनुसार, VDA द्वारा चिन्हित सभी छह अवैध भवनों को एक साथ ध्वस्त किया जा रहा है, जो अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त कार्रवाई मानी जा रही है।
पूर्व में तोड़े गए भवनों का मलबा हटाने का काम जारी
कार्रवाई के साथ-साथ पहले से ध्वस्त किए गए भवनों का मलबा हटाने का कार्य भी तेज़ी से किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र में यातायात और जनसुविधा सामान्य बनी रहे।
कानून व्यवस्था पर प्रशासन की पैनी नजर
पूरे अभियान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, पीएसी और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी रही। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।