दालमंडी चौड़ीकरण: 14 मकानों को 16 जनवरी तक खाली करने का अल्टीमेटम, 17 से चलेगा बुलडोजर
वाराणसी। नई सड़क से चौक वाया दालमंडी मार्ग के चौड़ीकरण परियोजना के तहत बुधवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई स्थगित रही। इस दौरान प्रशासन की ओर से प्रभावित दुकानदारों और चिन्हित मकान मालिकों को दो दिनों की अतिरिक्त मोहलत दी गई। नई सड़क से चौक तक स्थित 14 चिन्हित मकानों को मुनादी कराकर 16 जनवरी से पहले खाली करने का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत दालमंडी मार्ग को 17.5 मीटर चौड़ा किया जाना प्रस्तावित है। इसी क्रम में भवनों की रजिस्ट्री कराकर चरणबद्ध तरीके से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 21 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जबकि वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने कुल 24 अवैध मकानों को चिन्हित किया है, जिन पर कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
बुधवार को श्रमिकों के अवकाश पर होने के कारण केवल एक ऐसे मकान को तोड़ा गया, जिस पर पहले से ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही थी। इसके चलते प्रशासनिक कर्मचारियों ने क्षेत्र में मुनादी कराई और 14 मकानों के नंबर सार्वजनिक रूप से घोषित किए।
जिन मकानों को खाली करने का निर्देश दिया गया है, उनमें सीके 67/01, सीके 43/167, सीके 43/167-ए, सीके 43/170, सीके 43/153, सीके 43/188, सीके 43/171, सीके 43/175, सीके 42/97, सीके 43/172, सीके 43/183, सीके 43/184, सीके 43/185 और सीके 43/78 शामिल हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि इन मकानों को 16 जनवरी तक खाली नहीं किया गया, तो 17 जनवरी से वीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। मुनादी के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।