{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मौत की पतंग! वाराणसी में चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार युवती का चेहरा कटा, युवक की आंखों तक पहुंचा मांझा

 

वाराणसी। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक युवती और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सबसे भयावह घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र के दुर्गाकुंड इलाके की है, जहां स्कूटी सवार एक युवती चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। हैरानी की बात यह रही कि युवती ने हेलमेट पहन रखा था, इसके बावजूद मांझे की तेज धार ने उसके चेहरे को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती सामान्य रफ्तार में स्कूटी चला रही थी, तभी हवा में लटकता मांझा अचानक उसके गले और चेहरे में उलझ गया। हेलमेट का शीशा नीचे होने के बावजूद मांझा त्वचा तक पहुंच गया और चेहरे पर गहरा घाव हो गया। लहूलुहान हालत में युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो देखकर लोग सहम गए हैं। घायल युवती की पहचान कृति गिरी, पुत्री अनिल गिरी, निवासी कंदवा के रूप में हुई है।

दुर्गाकुंड की इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन के दावों और चाइनीज मांझे पर लगाए गए प्रतिबंधों की पोल खोल दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार हादसों के बावजूद मांझे की बिक्री और इस्तेमाल पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पा रही है।

युवक की आंखों तक पहुंचा मांझा

इसी तरह की एक और घटना लोहता थाना क्षेत्र के चुरामनपुर निवासी जितेंद्र मौर्य के साथ हुई। जितेंद्र मोटरसाइकिल से रामनगर की ओर जा रहे थे। सामने घाट पुल के पास अचानक मांझा उनके चेहरे पर लिपट गया। मांझे की धार से उनकी दोनों पलकों और नाक पर गहरा कट लग गया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े।

मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत रामनगर स्थित अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार, मांझा आंखों के बेहद करीब था और थोड़ी सी चूक उनकी दृष्टि के लिए गंभीर खतरा बन सकती थी। फिलहाल समय पर इलाज मिलने से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पाबंदी के बावजूद जारी खतरा

लगातार हो रही इन घटनाओं ने साफ कर दिया है कि पुलिस की पाबंदियों और छापेमारी के बावजूद बाजार में चाइनीज मांझा आसानी से उपलब्ध है। इसका बेखौफ इस्तेमाल राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और प्रभावी निगरानी की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।