{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Dev Deepawali सुरक्षा अलर्ट: हाथ वाली नावें बंद, गंगा में स्पेशल रूट डायवर्ट प्लान लागू

 

वाराणसी : Dev Deepawali  पर गंगा घाटों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ के बीच पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुख्ता तैयारियां कर ली हैं। अस्सी से नमो घाट तक करीब पांच किलोमीटर तक जेटी से बैरिकेडिंग की जाएगी। क्रूज और मोटरबोट संचालन के लिए अलग रूट तय किया गया है और हर एक किलोमीटर पर यू-टर्न के लिए कट रहेगा।

महत्वपूर्ण घाटों — दशाश्वमेध, अस्सी, नमो घाट, पंचगंगा और आरती स्थल पर किसी भी नाव को खड़ा नहीं रहने दिया जाएगा। जल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हाथ से चलने वाली नावें पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी, जबकि बाहरी मोटरबोट और बजड़े भी नहीं चल सकेंगे। इस वर्ष देव दीपावली पर 20 क्रूज और 1200 से अधिक नौका एवं बजड़े गंगा में उतर सकते हैं।

अधिकारियों के अनुसार रूट डायवर्जन प्लान 4 नवंबर की रात से लागू हो जाएगा। नियम उल्लंघन पर कार्रवाई तय है। 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई जाएगी, जिसमें घाटों पर दीपों की अनंत श्रृंखला, लेजर शो और आतिशबाज़ी का अद्भुत नज़ारा देखने को मिलेगा।