{"vars":{"id": "130921:5012"}}

ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में बड़ी पहल, DM ने किया वाराणसी के पहले कमर्शियल ईवी चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ

 

वाराणसी। पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में वाराणसी जिले ने एक अहम कदम उठाया है। हरसोस स्थित इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट एम/एस जी.डी. फिलिंग स्टेशन पर जिले के पहले कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन (EVCS) का उद्घाटन जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया।

जिलाधिकारी ने रिबन काटकर चार्जिंग स्टेशन का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए आउटलेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने फास्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन की तकनीक और कार्यप्रणाली की जानकारी ली और इसे समय की आवश्यकता बताया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि वाराणसी जैसे ऐतिहासिक और तेजी से विकसित हो रहे शहर में इस तरह के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार बेहद जरूरी है। आम जनता की सुविधा और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जिले में अधिक से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देना वाराणसी को स्मार्ट और स्वच्छ शहर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में जिले के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।

Indian Oil Corporation के अधिकारियों ने बताया कि यह चार्जिंग स्टेशन आधुनिक तकनीक से लैस है और कम समय में वाहनों को चार्ज करने में सक्षम है, जिससे उपभोक्ताओं का समय बचेगा।

इस मौके पर इंडियन ऑयल वाराणसी मंडल कार्यालय के मंडल रिटेल बिक्री प्रमुख राजेश कुमार, बिक्री प्रबंधक पुनीत प्रताप और मयंक शर्मा, जी.डी. फिलिंग स्टेशन के अधिष्ठाता राकेश मिश्रा सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही वाराणसी पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद सिंह, महामंत्री महेंद्र जी और जिले के कई इंडियन ऑयल डीलर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।