{"vars":{"id": "130921:5012"}}

10 जिलों के DM का तबादला, वाराणसी के नगर आयुक्त बने हिमांशु नागपाल, CDO का चार्ज संभालेंगे प्रखर सिंह

 
UP IAS Transfer : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में 10 जिलों के जिलाधिकारी (DM) बदल दिए गए हैं। बलरामपुर, कौशांबी, हाथरस, बस्ती जैसे कई जिलों में नए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रमुख जिलों में नए DM की तैनाती
  • कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।
  • IAS कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
  • बस्ती के पूर्व DM रवीश गुप्ता को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, मेरठ का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • हाथरस के DM राहुल पांडे को राज्य कर विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।
  • गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी अतुल वत्स को हाथरस का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

कमिश्नर और अन्य वरिष्ठ पदों पर बदलाव
  • IAS राजेश कुमार को विंध्याचल मंडल का नया आयुक्त (कमिश्नर) नियुक्त किया गया है।
  • वहीं, वर्तमान कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय के सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है।
  • IAS प्रखर सिंह, जो पहले वाराणसी में कार्यरत थे उन्हें सीडाओ (CDO) वाराणसी की जिम्मेदारी दी गई है।
  • IAS वंदिता श्रीवास्तव, जो वाराणसी में ADM (Finance & Revenue) थीं, अब कुशीनगर की CDO बनाई गई हैं

वाराणसी में बड़े बदलाव

  • IAS हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
  • IAS पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण तबादले

  • IAS धनलक्ष्मी के. को मत्स्य विभाग का महानिदेशक (DG, Fisheries) नियुक्त किया गया है।
  • रामपुर के CDO नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
  • सिद्धार्थनगर के DM राजा गणपति आर को सीतापुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • सीतापुर के पूर्व DM अभिषेक आनंद को आबकारी विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।