वाराणसी: बुजुर्ग महिला की संपत्ति पर कब्जे की कोशिश, फर्जी मुकदमे और दबाव से दहशत में परिवार
वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला ने भू-माफिया पर संपत्ति कब्जाने और झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया है। CCTV फुटेज में दबंगई कैद होने का दावा किया गया है। पीड़िता ने निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग की है।
वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के रूप्पनपुर उर्फ पैगम्बरपुर गांव में संपत्ति विवाद का मामला सामने आया है। बुजुर्ग महिला मालती देवी ने विपक्षी पक्ष पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने, दबंगई, मारपीट और जबरन कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है।
मालती देवी का कहना है कि संपत्ति की रंजिश को लेकर उनके पुत्रों के खिलाफ झूठे आपराधिक मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। महिला का आरोप है कि इससे पहले भी विजय कुमार मौर्य द्वारा उनके बेटों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसकी अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है।
पीड़िता के वकील राजू राय ने बताया कि 7 दिसंबर 2025 को विजय कुमार मौर्य 20–25 अराजक तत्वों और वकीलों के वेश में आए लोगों के साथ उनकी पैतृक संपत्ति पर चढ़ आया। इस दौरान ईंट की पक्की दीवार को तोड़ दिया गया और महिलाओं व परिजनों के साथ मारपीट की गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड बताई जा रही है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी गई है।
महिला का ये भी आरोप लगाया कि जिस जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया जा रहा है, वहां राजस्व जांच में कभी भी वादी या पूर्व मालिक का कब्जा नहीं पाया गया। मामला पिछले करीब 10 वर्षों से सिविल कोर्ट में विचाराधीन है, इसके बावजूद आपराधिक दबाव बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास किया जा रहा है।
मालती देवी का कहना है कि उल्टे गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस दबाव बना रही है और परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो उनके परिवार के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष विवेचना कराई जाए और संपत्ति विवाद में कानून का दुरुपयोग रोकते हुए उन्हें न्याय और सुरक्षा प्रदान की जाए।