Energy Minister A.K. Sharma ने की समीक्षा बैठक — खुले ट्रांसफॉर्मर और लटके तारों पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
Varanasi : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री A.K. Sharma(Energy Minister) ने रविवार को वाराणसी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने शहर में बिजली आपूर्ति, रखरखाव, उपभोक्ता सेवाओं और विद्युत सुरक्षा की स्थिति की गहन समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि वाराणसी जैसी धार्मिक और पर्यटन नगरी में बिजली आपूर्ति का सुरक्षित और व्यवस्थित रहना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यहां प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं।
बैठक के दौरान Energy Minister ने शहर में कई स्थानों पर खुले ट्रांसफॉर्मर और लटके तारों की शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी खुले ट्रांसफॉर्मरों को तत्काल सुरक्षा कवच (जाली कवर) से ढका जाए और झूलते तारों को व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्युत सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही जनता की जान के साथ खिलवाड़ है। वाराणसी की हर गली और चौराहा विद्युत जोखिम से मुक्त होना चाहिए।
Energy Minister ने नगर विकास और ऊर्जा विभाग की संयुक्त टीम गठित करने के निर्देश दिए, जो शहर में विद्युत सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का व्यापक सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने “वन टाइम सर्विस ड्राइव” चलाने के निर्देश दिए — जिसके तहत खुले ट्रांसफार्मर, झूलते तार, टूटी केबल और पुराने पोल की पहचान कर उन्हें दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केवल औपचारिकता नहीं बल्कि जन सुरक्षा का अभियान है। प्रत्येक जोन में जिम्मेदारी तय की जाए और दैनिक प्रगति रिपोर्ट तैयार की जाए।
Energy Minister ने स्पष्ट कहा कि जनता की असुविधा या दुर्घटना की संभावना किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करने, उपभोक्ताओं से संवाद बनाने और शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनसुविधा और जनसुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी की लापरवाही से जनता को नुकसान हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
A.K. Sharma ने वाराणसी और आसपास के जनपदों में चल रही भूमिगत केबलिंग, सबस्टेशन उन्नयन और आधुनिकीकरण परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं तय समय में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं। त्योहारों और पर्यटन सीजन को देखते हुए उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति निर्बाध और सुरक्षित रखी जाए ताकि वाराणसी को “ऊर्जा सुरक्षित, स्वच्छ और उज्ज्वल नगरी” के रूप में पहचान मिले।
बैठक में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभू कुमार, अधिशासी अभियंता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।