महिला वर्ल्डकप फाइनल को लेकर वाराणसी में उत्साह, छात्राओं ने कहा- ट्रॉफी अब हमारी!
Varanasi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने के कगार पर है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया रविवार को दक्षिण अफ्रीका से फाइनल भिड़ंत में उतरेगी। वाराणसी में जीत की दुआएं मांगी जा रही हैं। देशभर की बेटियाँ ‘टीम इंडिया, चियर अप!’ के नारे लगा रही हैं।
Varanasi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया अब खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है। रविवार को होने वाले इस फाइनल मुकाबले में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
फाइनल को लेकर पूरे देश में उत्साह और उम्मीदों का माहौल है। वाराणसी में भी इसका असर साफ नजर आया। वाराणसी की गलियों से लेकर स्कूल कॉलेजों में उत्साह है। छात्राएं तिरंगा हाथ में लिए भारत जीतेगा के नारे लगाती दिखी। स्कूली छात्राओं ने टीम इंडिया की जीत की दुआ की। छात्राओं में जोश और गर्व का माहौल है।
आर्य महिला की छात्रा देवेशी आनंद ने कहा, भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। जेमिमा रोड्रिग्स की बल्लेबाजी तो लाजवाब रही। फाइनल में हम जरूर जीतेंगे। इस बार विश्व कप हमारा होगा।
सिद्रा फातिमा ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं था, लेकिन भारतीय टीम ने यह कर दिखाया। अब फाइनल में हम ट्रॉफी जीतकर इतिहास बनाएंगे।
छात्रा सृष्टि जायसवाल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा से विश्व कप की दावेदार रही है, लेकिन इस बार भारत ने सेमिफाइनल में उसे हरा दिया, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इस बार फाइनल में दक्षिण अफ्रिका को हराकर भारतीय महिला टीम वर्ल्डकप लेकर आएंगी हमे पूरा भरोसा है।
फाइनल मैच रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब हरमनप्रीत की सेना पर टिकी हैं, जो पूरे देश को गौरवान्वित करने के लिए मैदान में उतरने वाली है।