{"vars":{"id": "130921:5012"}}

4 से 11 जनवरी तक वाराणसी में गूंजेगी वॉलीबॉल की धमक, इंडोर-आउटडोर कोर्ट पर होंगे मुकाबले, निशुल्क एंट्री

 

वाराणसी। काशी में खेलों का महाकुंभ शुरू होने वाला है। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 4 से 11 जनवरी 2026 तक 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग) का आयोजन होगा। देशभर से 73 टीमों के 1022 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें विभिन्न होटलों में ठहराया जाएगा।

राष्ट्रीय टीम के लिए उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का ट्रायल सिगरा स्टेडियम में हो चुका है। यूपी की पुरुष और महिला टीम के लिए शिविर चल रहा है, जिसमें बालक-बालिका वर्ग के 18 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूपी टीम की अंतिम सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी। चयन ट्रायल के दौरान आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।

जिला सचिव सर्वेश पांडेय ने बताया कि हर खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने का पूरा अवसर दिया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के खिलाड़ी गति के लिए जबकि उत्तर भारत के खिलाड़ी ताकत वाले खेल में मजबूत होते हैं। यूपी टीम में हर पोजीशन के लिए संतुलित और कुशल खिलाड़ी शामिल हैं।

मेयर अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि चैंपियनशिप में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होगा। सुरक्षा के लिए चेकिंग के बाद ही स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी। दर्शकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से काशी के दर्शन कराए जाएंगे और उन्हें बनारसी नाश्ते का स्वाद भी चखाया जाएगा। किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हर टीम के साथ एक स्थानीय प्रबंधक नियुक्त किया जाएगा।

कोर्ट की तैयारी पूरी

प्रतियोगिता चार कोर्ट पर खेली जाएगी—दो इंडोर और दो आउटडोर। आउटडोर कोर्ट फुटबॉल मैदान पर बनाए जा रहे हैं, जहां घास हटाने का काम शुरू हो गया है। शनिवार तक मिट्टी का मैदान तैयार हो जाएगा। इंडोर कोर्ट के लिए उत्तराखंड से टेराफ्लेक्स मैट मंगाई गई है।