MGKVP में छात्रावास के बाहर खड़ी बाइकों को बदमाशों ने तोड़ा, 50 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी
वाराणसी: काशी विद्यापीठ स्थित नरेंद्र देव छात्रावास के बाहर रविवार देर रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कई खड़ी बाइकों को डंडों से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। वारदात छात्रावास के सीसीटीवी कैमरे में साफ कैद हुई, जिसके बाद से कैंपस में तनाव का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक काले रंग की स्कार्पियो से पहुंचे 2–3 युवक हाथ में बीयर कैन लिए उतरे और अचानक पार्किंग में खड़ी बाइकों पर डंडों से हमला बोल दिया। घटना देखकर छात्रावास के छात्रों में रोष फैल गया और कुछ देर के लिए परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गई। कई बाइकों के शीशे भी टूट गए।
छात्रों में चर्चा है कि घटना में कुछ नाम सामने आ रहे हैं, जिनकी पहचान की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों की तस्वीरें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
50 कदम पर पुलिस चौकी, फिर भी वारदात
छात्रों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि घटना स्थल से विद्यापीठ पुलिस चौकी मात्र 50 कदम की दूरी पर है, फिर भी हमलावरों ने बेखौफ वारदात को अंजाम दिया। छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। सिगरा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।