इतिहास विभाग में अतिथि Teacher Selection हेतु इन्ट्रैक्शन 28 अगस्त को
Aug 20, 2025, 16:53 IST
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के इतिहास विभाग में बी.ए., एम.ए. इतिहास एवं पुरातत्व पाठ्यक्रमों के लिए अतिथि Teacher Selection की प्रक्रिया 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. जया कुमारी आर्यन ने जानकारी दी कि इन्ट्रैक्शन प्रक्रिया पूर्वाह्न 10 बजे से विभाग में शुरू होगी।
प्रो. आर्यन ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को अपने समस्त शैक्षणिक एवं सहायक अभिलेखों की मूल प्रति और छाया प्रति के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा। Teacher Selection प्रक्रिया में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी स्वयं उनकी होगी और उन्हें प्रक्रिया से बाहर माना जाएगा।
यह इन्ट्रैक्शन प्रक्रिया विभाग की शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसमें केवल योग्य और पात्र अभ्यर्थियों का ही Selection किया जाएगा।