{"vars":{"id": "130921:5012"}}

पुलिस की मानवीय तस्वीर: बीमारी से जंग लड़ता 10 साल का सूर्यांश बना ‘पुलिस अफसर’, सपना हुआ पूरा

 

वाराणसी I जिला संत कबीर नगर के 10 वर्षीय सूर्यांश, जो कक्षा 3 का छात्र है और एक गंभीर बीमारी से लड़ रहा है, उसके लिए आज का दिन बेहद खास रहा। मेक-अ-विश फाउंडेशन ऑफ इंडिया और सिगरा थाना पुलिस की संयुक्त पहल से सूर्यांश का बचपन का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ, वह पुलिस अधिकारी बना।

सूर्यांश बचपन से ही पुलिस की वर्दी पहनकर देश सेवा करने का सपना देखता था। गंभीर बीमारी के कारण उसके जीवन में चुनौतियां बढ़ी हुई थीं, लेकिन मेक-अ-विश फाउंडेशन ने उसके इस सपने को समझा और पुलिस विभाग के साथ मिलकर इसे साकार किया। आज सूर्यांश ने पुलिस की वर्दी पहनी, अधिकारी की भूमिका निभाई और थाने में कुछ पल पुलिसकर्मी की तरह बिताए।

सिगरा थाना के एसएचओ ने बताया कि ऐसे प्रयास बच्चों के लिए बेहद प्रेरणास्पद होते हैं। ये न केवल उनके जीवन में खुशियां लाते हैं, बल्कि उन्हें हौसला भी देते हैं। सूर्यांश और उसके परिवार ने मेक-अ-विश फाउंडेशन तथा पुलिस अधिकारियों का दिल से आभार व्यक्त किया। परिवार के सदस्यों की आंखों में खुशी के आंसू थे।

मेक-अ-विश फाउंडेशन लाइलाज बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की इच्छाएं पूरी करने के लिए जाना जाता है। इस तरह की पहलें समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं और पुलिस की मानवीय छवि को भी मजबूत करती हैं। सूर्यांश जैसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखकर हर कोई भावुक हो गया।