Kashi Darshan Bus Seva: बनारस आ रहे हैं? ₹2499 में मिल रहा है 10 घंटे का ‘ऑल इन वन’ सिटी टूर
Kashi Darshan Bus Seva: काशी में पर्यटकों के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट की नई काशी दर्शन बस सेवा एक दिसंबर से शुरू होगी। 10 घंटे की यात्रा में गाइड, प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों के दर्शन, सुबह-ए-बनारस और गंगा आरती शामिल होंगी। प्रति व्यक्ति किराया ₹2499 तय किया गया है।
Kashi Darshan Bus Seva: काशी आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी सौगात मिल रही है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड एक दिसंबर से ‘काशी दर्शन बस सेवा’ शुरू करने जा रही है। इस विशेष सेवा के तहत पर्यटकों को मात्र 10 घंटे 30 मिनट में शहर के प्रमुख मंदिरों और पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी। इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 2499 रुपये तय किया गया है।
यह बस सेवा कैंट स्थित चौधरी चरण सिंह बस स्टेशन से सुबह 8 बजे रवाना होगी और शाम 6:30 बजे वापस लौट आएगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए बसों में प्रशिक्षित गाइड भी मौजूद रहेंगे, जो हिंदी और अंग्रेजी में काशी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत की रोचक जानकारी देंगे।
इन प्रमुख स्थलों की कराई जाएगी सैर
बस सेवा के तहत यात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, काल भैरव मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, दुर्गाकुंड मंदिर, तुलसी मानस मंदिर और बौद्ध तीर्थ स्थल सारनाथ का भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज में श्री काशी विश्वनाथ धाम के सुगम दर्शन का टिकट भी शामिल है, जिससे यात्रियों को बिना भीड़ के आसानी से दर्शन का अवसर मिलेगा।
सुबह-ए-बनारस और गंगा आरती भी पैकेज में शामिल
यात्रा के अनुभव को और खास बनाने के लिए ‘सुबह-ए-बनारस’ की आरती और शाम की प्रसिद्ध गंगा आरती भी पैकेज का हिस्सा हैं। खाने-पीने का भी पूरा ख्याल रखा गया है—सुबह यात्रियों को कचौड़ी-सब्जी और जलेबी का स्वाद चखाया जाएगा, जबकि शाम के समय चाट और अन्य बनारसी व्यंजनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
शुरुआत इलेक्ट्रिक बस से
पहले चरण में एक इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी, जिसे बाद में मांग के अनुसार बढ़ाया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने बताया कि यदि यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो बसों की संख्या भी क्रमशः बढ़ाई जाएगी। यह नई बस सेवा न सिर्फ पर्यटकों के लिए काशी दर्शनों को आसान बनाएगी, बल्कि उन्हें शहर की संस्कृति, आध्यात्मिक धरोहर और परंपराओं से जुड़ने का एक यादगार अनुभव भी देगी।