{"vars":{"id": "130921:5012"}}

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता : ब्लॉक और जोन स्तरीय मुकाबलों का समापन, अब डिस्ट्रिक्ट लेवल पर होगा फाइनल राउंड

 

वाराणसी। काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के तहत ब्लॉक और जोन स्तर पर आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। खेलों में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। अब इन प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले जनपद स्तरीय मुकाबलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

इस बार आराजी लाइन, काशी विद्यापीठ, सेवापुरी ब्लॉक और नगर क्षेत्र के पांच जोनों आदमपुर, वरुणापार, भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध में खेलों का आयोजन हुआ। कुल 19,289 प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्गों- अंडर-11, 11 से 14, 14 से 18, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक में हिस्सा लिया।

खेलों में प्रतिभागियों की संख्या कुछ इस प्रकार रही —

खो-खो: 2725

कबड्डी: 2393

एथलेटिक्स: 4795

रस्सीकूद: 617

चिन-अप: 392

पुश-अप: 455

रस्साकशी: 1549

वॉलीबॉल: 426

बैडमिंटन: 1862

कुश्ती: 302

योगासन: 3773

आज के दिन विभिन खेलों में कुल 686 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया।

आठ स्थलों पर आयोजित खेलों को देखने के लिए कुल 57,835 दर्शक पहुंचे। जगह-जगह खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल बना रहा। सेवापुरी ब्लॉक में 4784, आराजी लाइन में 1194, काशी विद्यापीठ ब्लॉक में 479, आदमपुर में 1283, वरुणापार में 3691, भेलूपुर में 743, कोतवाली में 2757 और दशाश्वमेध जोन में 1970 प्रतिभागी शामिल रहे।

खेलों में कई जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आदमपुर जोन में मेयर डॉ. अशोक कुमार तिवारी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, सेवापुरी में एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक दूबे और विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह, आराजी लाइन ब्लॉक में एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा और विधायक सुनील पटेल (रोहनिया), काशी विद्यापीठ जोन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या और विधायक सौरभ श्रीवास्तव (कैंट), दशाश्वमेध जोन में मुख्य विकास अधिकारी ने राइफल क्लब शूटिंग रेंज में खुद भाग लेकर विजेताओं को प्रमाणपत्र बांटे।