गंगा महोत्सव की अंतिम निशा में आज हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति से झूमेगी काशी
वाराणसी। धर्मनगरी काशी में चल रहे गंगा महोत्सव की अंतिम निशा में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी अपनी प्रस्तुति देंगे। तीन साल पहले काशी कोतवाल भैरव उत्सव के चौथे दिन काशी में प्रस्तुति दे चुके हंसराज इस बार राजघाट पर 'शिव-शिव शंकराय' और 'मेरा भोला भंडारी' जैसे विश्व प्रसिद्ध गीतों पर श्रोताओं को झुमाने वाले हैं। इन गीतों की धुन पर एक बार फिर पूरी काशी झूम उठेगी।
राजघाट पर आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में करीब 6 से 7 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद है। अच्छी बात यह है कि राजघाट पर हो रहे इस गंगा महोत्सव में सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है।
इससे पहले महोत्सव की तीसरी निशा में प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने रसूल मियां द्वारा लिखित 'श्रीराम का सेहरा' गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। गीत सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगे और मालिनी का अभिवादन किया। ओपन हॉल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रोता जिसमें युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल थे, उनके गीतों पर जमकर नाचे। युवाओं के उत्साह को देखकर मालिनी अवस्थी ने उनका धन्यवाद भी दिया।