{"vars":{"id": "130921:5012"}}

पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ को दूसरा स्थान

 
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता के दौरान टीम ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा और मेजबान बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर को पराजित कर उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया। टीम का मार्गदर्शन प्रशिक्षक डॉ. राधेश्याम राय ने किया, जबकि टीम मैनेजर की जिम्मेदारी प्रो. संजय कुमार सिंह ने निभाई। काशी विद्यापीठ की पुरुष वॉलीबॉल टीम पिछले दो दशकों से लगातार पूर्वी क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करती आ रही है, जो विश्वविद्यालय की मजबूत खेल परंपरा को दर्शाता है।
इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. उर्जस्विता सिंह, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।