{"vars":{"id": "130921:5012"}}

काशी विद्यापीठ : National Sports Day के तहत कबड्डी से हुई खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत

 

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में National Sports Day के अवसर पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता से भव्य आगाज हुआ। यह आयोजन क्रीड़ा परिषद और खेलो भारत इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है।

क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने जानकारी दी कि यह आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप National Sports भावना को प्रोत्साहित करने और छात्रों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हो रहा है। उद्घाटन प्रतियोगिता कबड्डी रही, जिसमें चार टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता:

  • प्रथम स्थान : शारीरिक शिक्षा विभाग
  • द्वितीय स्थान : लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास
  • तृतीय स्थान : मानविकी संकाय
  • चतुर्थ स्थान : आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास

विजेता टीम को एलुमनी सेल के निदेशक प्रो. नलिनी श्याम कामिल ने ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रतिनिधि प्रो. के.के. सिंह ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि अभिलाष सिंह, विशिष्ट अतिथि सर्वेश सिंह और खेलो भारत के आयोजन सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

आगामी खेल कार्यक्रम:

  • 30 अगस्त : बैडमिंटन प्रतियोगिता
  • 31 अगस्त : संडे ऑन साइकिल

National Sports कार्यक्रम में प्रो. संतोष कुमार, डॉ. राधेश्याम राय, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, शिवम तिवारी, ओम आकाश मौर्य, गौरव सिंह, हर्षा सिंह समेत अनेक शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।