{"vars":{"id": "130921:5012"}}

शिव तांडव, भव्य शोभायात्रा ने मोहा देश-विदेश के श्रद्धालुओं का मन, काशी विश्वनाथ धाम की चौथी वर्षगांठ पर अद्भुत नजारा

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार वर्ष पूरे होने पर वाराणसी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिव तांडव, नरमुंड माला, देव स्वरूप झांकियां और ढोल-नगाड़ों के बीच भक्तिमय माहौल बना। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने काशी की आस्था और संस्कृति को करीब से देखा।

 

वाराणसी: बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में शनिवार को आस्था, परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गले में नरमुंड माला, सांप धारण किए कलाकार, मुंह से आग उगलते करतब और शिव तांडव ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ढोल-नगाड़ों की गूंज और हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंचे। ब्राजील से आई यूनाडिका ने कहा कि उन्होंने ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा, जबकि कनाडा के स्मिथ ने काशी को बेहद खूबसूरत शहर बताया।

करीब तीन किलोमीटर लंबी शोभायात्रा हरिश्चंद्र कॉलेज से शुरू होकर दशाश्वमेध घाट तक पहुंची। इसमें महिला टी-20 वर्ल्ड कप, काशी रोपवे परियोजना सहित 15 से अधिक आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। घोड़ों पर सवार देव स्वरूप कलाकार और पारंपरिक वेशभूषा में सजे दलों ने लोगों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ज्ञानवापी मामले की वादी मंजू व्यास भी शोभायात्रा में शामिल हुईं और उन्होंने कहा कि आज पूरी काशी बम-बम बोल रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था।