{"vars":{"id": "130921:5012"}}

काशी की ई-बसें अब होंगी और भी स्मार्ट, अब ट्रैक कर सकेंगे लाइव लोकेशन

 

वाराणसी। अब काशी की सड़कों पर दौड़ रही इलेक्ट्रिक बसों को ट्रैक करना और भी आसान होने जा रहा है। यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है कि जल्द ही एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च होने वाला है, जिसके माध्यम से यात्री कहीं भी बैठे अपनी नजदीकी बस स्टॉप पर आने वाली ई-बस की लाइव लोकेशन देख सकेंगे।

इस ऐप का उपयोगकर्ता परीक्षण (यूजर टेस्टिंग) शुरू हो चुका है। वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (VCTS) के प्रबंध निदेशक परशुराम पांडेय ने बताया कि आम नागरिक इस ऐप को डाउनलोड कर टेस्टिंग में हिस्सा ले सकते हैं और अपनी राय-सुझाव दे सकते हैं। इन सुझावों के आधार पर ऐप को और बेहतर बनाकर जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

वर्तमान में वाराणसी के 11 प्रमुख रूटों पर 50 आधुनिक ई-बसें संचालित की जा रही हैं। ये 28 सीटर वातानुकूलित बसें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नियमित रूप से चलती हैं। बसों में सीसीटीवी कैमरे और महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाए गए हैं।

परशुराम पांडेय ने कहा कि ई-बस सेवा शुरू होने के बाद से यात्रियों का रुझान तेजी से बढ़ा है। अब लाइव ट्रैकिंग ऐप के आने से यात्रियों को सड़क पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे घर से ही देख सकेंगे कि बस कितनी दूर है और कब उनके स्टॉप पर पहुंचेगी।"

शहरवासियों और पर्यटकों के लिए यह नया ऐप सार्वजनिक परिवहन को डिजिटल और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।