मतदाता सूची अपडेट का अंतिम मौका, 6 फरवरी तक करें दावा-आपत्ति
Varanasi : सार्वजनिक सूचना पुनरीक्षण (SIR) के बाद मतदाता सूची से नाम कटने की आशंका को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने प्रक्रिया तेज कर दी है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने और आपत्ति दर्ज कराने के लिए 18 जनवरी (रविवार) को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी (BLO) मौजूद रहेंगे। इस विशेष अभियान के तहत मतदाता फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 जमा कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर नया मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं मृतक, स्थानांतरित या दोहरे नाम वाले मतदाताओं को हटाने के लिए फॉर्म-7 और नाम, पता या जन्मतिथि में संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा। यह अभियान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा।
निर्वाचन विभाग के अनुसार जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें 6 फरवरी तक दावा और आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। इसके बाद SIR प्रक्रिया पूरी होने पर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि फॉर्म-6 भरते समय मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज करें, ताकि 15 दिनों के भीतर मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड किया जा सके। जिन मतदाताओं के पास प्रिंटेड पहचान पत्र नहीं है, वे मोबाइल या ई-EPIC के माध्यम से भी अपनी पहचान सत्यापित कर सकते हैं। मतदाता ऑनलाइन आवेदन और अपनी स्थिति की जानकारी https://voters.eci.gov.in पर भी देख सकते हैं।