मकर संक्रांति पर 15 जनवरी को होगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल-कॉलेज सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
मकर संक्रांति पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पहले घोषित 14 जनवरी का स्थानीय अवकाश रद्द कर दिया गया है। इस दिन सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
वाराणसी: मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अवकाश में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। शासन के आदेश के अनुसार अब 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में 14 जनवरी 2026 (बुधवार) को घोषित अवकाश को निरस्त कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शासनादेश दिनांक 12 जनवरी 2026 के तहत 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इसके चलते 14 जनवरी को घोषित स्थानीय अवकाश को समाप्त कर दिया गया है।
सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और बैंक 15 जनवरी को बंद रहेंगे। प्रशासन ने सभी विभागों को शासनादेश के अनुपालन के निर्देश जारी कर दिए हैं।