{"vars":{"id": "130921:5012"}}

वाराणसी में 10 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

 
वाराणसी I लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक खाली प्लॉट में 10 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के दौरान बच्ची की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को गंदी हरकत करते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक आजमगढ़ का निवासी है और वाराणसी में किराए के मकान में रहकर कारपेंटर का काम करता है। घटना के समय बच्ची खाली प्लॉट में कूड़ा उठा रही थी। आरोपी ने मौका देखकर प्रलोभन देकर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया।
लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के साथ छेड़छाड़ और गलत हरकत की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्ची को मेडिकल जांच के लिए महिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।