Mauritius PM Varanasi Visit : अब तीन दिनों के काशी दौरे पर रहेंगे मॉरीशस PM, होगा ग्रैंड वेलकम, 11 सितंबर को आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
Mauritius PM Varanasi Visit : मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अब तीन दिवसीय दौरे पर काशी (Mauritius PM Varanasi Visit) पहुंचेंगे। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, वे 10 सितंबर की शाम काशी पहुंचेंगे। 11 सितंबर को वे द्विपक्षीय वार्ता में हिस्सा लेंगे और देर शाम गंगा आरती देखेंगे। 12 सितंबर की सुबह वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करके काशी से रवाना होंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे काशी पहुंचेंगे। उनका दौरा लगभग डेढ़ घंटे का होगा।
Mauritius PM Varanasi Visit : छह स्थानों पर होगा पीएम रामगुलाम और पीएम मोदी का स्वागत
मॉरीशस के पीएम का स्वागत बाबतपुर एयरपोर्ट से होटल तक छह स्थानों पर किया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस लाइन से ताज होटल तक छह स्वागत पॉइंट बनाए गए हैं, जहाँ गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत होगा।
कौन-कहां स्वागत करेगा
- पुलिस लाइन गेट: राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले, सारनाथ और राजश्री मंडल के कार्यकर्ता।
- बागेश्वरी और धुपचंडी मंडल: आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व में।
- कचहरी चौराहा: पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में।
- डॉ. भीमराव आंबेडकर चौक (कचहरी): मेयर अशोक कुमार तिवारी और वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा के नेतृत्व में।
- यूपी मोटर तिराहा कैंट: विधायक सौरभ श्रीवास्तव और डॉ. वीणा पांडेय के नेतृत्व में।
- विवेकानंद तिराहा: भाजपा एमएलसी धर्मेन्द्र राय एवं पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह के नेतृत्व में।
भाजपा और प्रशासन ने दोनों प्रधानमंत्रियों के दौरे को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।