{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मण्डलीय जिला चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी और कर्मचारियों ने सीखा CPR का महत्व

 

Varanasi : महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश एवं अपर मिशन निदेशक के निर्देशानुसार 13 से 17 अक्टूबर के मध्य चलाए गए "राष्ट्रव्यापी कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) जागरूकता सप्ताह" के अंतर्गत शुक्रवार को श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय के सेमिनार हॉल में चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारियों को CPR प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर डा. शिव शक्ति द्विवेदी, राजकीय चिकित्साधिकारी एवं CPR प्रशिक्षण विशेषज्ञ ने चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्साधिकारी, नर्सिंग आफिसर और अन्य कर्मचारियों को लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से CPR की तकनीक और बारीकियां समझाई। प्रशिक्षण के दौरान कार्डियक अरेस्ट के बाद तत्काल CPR की सहायता से जीवन बचाने वाले उपायों और महत्वपूर्ण तथ्यों से प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

सभी प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और सराहनीय बताया। प्रशिक्षण के अंत में समस्त चिकित्साधिकारी और कर्मचारी शपथ लेते हुए CPR के महत्व और आपातकालीन जीवन रक्षा तकनीकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सुनिश्चित किया। यह कार्यक्रम चिकित्सालय में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और रोगियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में मण्डलीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. बृजेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. अभिषेक राय, डा. मृदुला मल्लिक, डा. एस.पी. सिंह, डा. सत्येन राय, डा. अंजन श्रीवास्तव, अफसाना खातून, बीनू सैनी सहित अन्य चिकित्सक एवं बड़ी संख्या में नर्सिंग आफिसर मौजूद रहे।