{"vars":{"id": "130921:5012"}}

MGKVP  परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पर रोक, विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से दिखाना होगा परिचय पत्र

 
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस संबंध में कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने स्पष्ट किया कि परिसर में प्रवेश करते समय छात्र-छात्राओं को अपने परिचय पत्र या फीस रसीद साथ लाना अनिवार्य होगा।
कुलानुशासक ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के परिचय पत्र और फीस रसीद की गहन चेकिंग की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि चेकिंग के दौरान यदि किसी विद्यार्थी के पास परिचय पत्र या फीस रसीद नहीं मिली, तो उसके खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन के इस निर्णय से परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखने में मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।