{"vars":{"id": "130921:5012"}}

MGKVP ने जारी किया नोटिस: तैराकी और टेबल टेनिस टीम के चयन की तैयारी पूरी

 

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के क्रीड़ा परिषद द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की तैराकी (महिला/पुरुष) और टेबल टेनिस (महिला/पुरुष) टीमों के चयन की तिथि घोषित कर दी गई है। चयन प्रक्रिया क्रमशः 6 और 7 नवंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की सचिव डॉ. ऊर्जस्विता सिंह ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय परिसर के अलावा एनटीपीसी गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी भी हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह चयन संस्थागत छात्र अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2025-26 के लिए किया जा रहा है।

डॉ. ऊर्जस्विता ने कहा कि प्रतिभागियों को चयन के समय आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। इनमें इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक पत्र व प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की प्रति तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं चयन से संबंधित जानकारी और पंजीकरण के लिए कु. बीना, प्रभारी — तैराकी एवं टेबल टेनिस, क्रीड़ा परिषद कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।