MGKVP की टीम ने अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) ने खेल जगत में एक और सफलता दर्ज की है। विश्वविद्यालय की कबड्डी (पुरुष) टीम ने अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 13 से 17 अक्टूबर तक गलगोटिया विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई थी।
पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मजबूत टीमों को पराजित किया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टीम ने सुहेल देव विश्वविद्यालय, आजमगढ़ को 47-38, मैसूर विश्वविद्यालय को 46-45, आरआईएमटी विश्वविद्यालय को 46-40 और सीकर विश्वविद्यालय को 43-40 के अंतर से हराकर तृतीय स्थान हासिल किया।
टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में खिलाड़ियों की मेहनत और रणनीति के साथ-साथ टीम प्रभारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह एवं कोच डॉ. अमित कुमार गौतम की भूमिका भी सराहनीय रही।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह, क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. उर्जस्विता सिंह, कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा सहित डॉ. राधेश्याम राय, बीना, राम लाल, ओंकार नाथ, अरिवन्द कुमार, संतोष कुमार आदि ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।