{"vars":{"id": "130921:5012"}}

लहरतारा चौराहे पर चौपाल लगाकर मंत्री रविंद्र जायसवाल ने सुनी लोगों की समस्याएं, अफसरों को पेयजल और सीवर की समस्या के सामाधान का निर्देश

 

वाराणसी। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने शुक्रवार को लहरतारा चौराहे पर चौपाल लगाकर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की सड़क, सीवर, पेयजल और सफाई जैसी बुनियादी समस्याओं की जानकारी ली और लोगों को आश्वासन दिया कि इनका समाधान शीघ्र और प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

मंत्री ने चौपाल के बाद अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने पाया कि वार्ड लहरतारा में अब भी पेयजल और सीवर व्यवस्था सुचारू नहीं है। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वर्षों से इस क्षेत्र को इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

रविंद्र जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, विकास प्राधिकरण के सचिव, जीएम जल कल, जीएम जल निगम, पार्षद संजू सरोज, राकेश जायसवाल, विजय गुप्ता, सत्य प्रकाश जायसवाल, भरत गुप्ता सहित कई अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।