सब्जी विक्रेता ने ऑनलाइन इंवेस्टेमेंट में गंवा दिए 9 लाख रुपये, डर से भाग गया उज्जैन
सेवापुरी के कुरौना बाजार से लापता सब्जी विक्रेता राज सिंह पाल को जंसा पुलिस ने उज्जैन से सकुशल बरामद कर लिया। ऑनलाइन निवेश में 9 लाख रुपये के नुकसान और कर्ज के दबाव में आकर वह बाइक छोड़कर घर से भाग गया था।
वाराणसी: सेवापुरी के जंसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरौना बाजार से बीते 16 दिसंबर की रात रहस्यमय ढंग से लापता हुए सब्जी विक्रेता राज सिंह पाल को पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि ऑनलाइन निवेश में भारी नुकसान और कर्ज के दबाव के चलते वह घर छोड़कर चला गया था।
सिहोरवा गांव निवासी राज सिंह पाल कुरौना बाजार में सब्जी की दुकान चलाता था। उसके लापता होने के बाद परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बीच उसकी टीवीएस मोपेड बाइक सरौनी अंडरपास, सजोई के पास लावारिस हालत में बरामद हुई थी। राज के भाई बबलू पाल की तहरीर पर जंसा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जांच के दौरान पुलिस को राज के आर्थिक लेन-देन और प्रेम-प्रसंग से जुड़े कुछ अहम तथ्य मिले। सर्विलांस की मदद से शुक्रवार को उसकी लोकेशन उज्जैन में ट्रेस की गई, जिसके बाद उज्जैन पुलिस के सहयोग से उसे बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में राज सिंह पाल ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से निवेश कर रहा था, जिसमें उसे करीब 9 लाख रुपये का नुकसान हुआ। घाटे की भरपाई के लिए उसने कई लोगों से उधार लिया था। कर्जदाताओं और परिवार के दबाव से वह मानसिक तनाव में आ गया और बचने के लिए अपनी बाइक रास्ते में छोड़कर उज्जैन चला गया।
संपर्क से बचने के लिए उसने सिम कार्ड निकालकर फेंक दिया और ट्रेन से उज्जैन पहुंच गया। फिलहाल पुलिस ने उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।