{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मनचलों को सबक सिखाएगी 'Modi Ring', काशी की छात्राओं ने बनाई ये कमाल की डिवाइस

 

Modi Ring : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार लगातार नए कदम उठा रही है, चाहे वह सख्त कानून हों,हेल्पलाइन सेवाएं हों या फिर पुलिस व्यवस्था में सुधार हो। वहीं इसी क्रम में स्कूली छात्राओं ने भी इस दिशा में एक अनोखी पहल कर सबका ध्यान खींचा है। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की छात्राओं ने एक खास डिवाइस बनाई है, जिसे नाम दिया गया है 'Modi Ring', यह स्मार्ट रिंग महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगी और मुसीबत में उन्हें तुरंत मदद दिलाने में सक्षम होगी। आइए जानते है कि 'Modi Ring' कैसे काम करेगी और किस तरह महिलाओं को सुरक्षित करेगी।

पीएम मोदी से मिली प्रेरणा

वाराणसी के लोहता क्षेत्र में स्थित शीतला चिल्ड्रेन स्कूल की कक्षा 9 की छात्राओं ने 'Modi Ring' नाम की एक खास सुरक्षा रिंग तैयार की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर विशेष जोर दिया है। उनकी सोच और "ऑपरेशन सिंदूर" से प्रेरणा लेते हुए छात्राओं ने इस डिवाइस को तैयार किया है।

कैसे काम करती है 'Modi Ring'

इस रिंग की खासियत यह है कि खतरे की स्थिति में इसके बटन को दबाते ही एक साथ पाँच मोबाइल नंबरों पर कॉल चली जाएगी और लोकेशन भी शेयर हो जाएगी। इससे परिवार या दोस्त तुरंत हेल्प के लिए पहुंच सकते हैं। इतना ही नहीं, आपात स्थिति में मदद पहुंचने तक आत्मरक्षा के लिए इस रिंग में हल्का करंट छोड़ने का फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे सामने वाला व्यक्ति कुछ देर के लिए विचलित हो सके और पीड़िता को भागने का मौका मिल सके।

जानें कीमत और कितने दिनों में बनकर हुई तैयार

कक्षा 9 की छात्रा श्रेया राय ने बताया कि गर्ल्स सेफ्टी के लिए हमने मोदी रिंग तैयार किया है। इसमें हमने कैपेसीटर का इस्तेमाल किया है और 3.7 बोर का करेंट यूज किया है। इस रिंग को तैयार करने में करीब 30 दिन का समय लिया और लगभग 5,000 रुपये का खर्च आया, जिसमें हमारे टीचर्स ने भी काफी सहयोग दिया है।

अकादमिक डायरेक्टर ने दी सराहना

स्कूल के अकादमिक डायरेक्टर डॉ. सुजय चक्रवर्ती ने छात्राओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों की सोच और नवाचार समाज के लिए प्रेरणा बन सकते हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि यह तकनीक भविष्य में और बेहतर रूप में सामने आ सकती है।

अब "योगी रिंग" की तैयारी

छात्रा जीविका मौर्य ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण विषय है और इसी कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया। "मोदी रिंग" के सफल निर्माण के बाद अब हम "योगी रिंग" पर भी काम कर रहे हैं। यह भी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार की जा रही है। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह रिंग भी सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगी।

देखें वीडियो