New Ambulances : वाराणसी जिले को मिलेंगी 24 नई एंबुलेंस,सीएम योगी लखनऊ से दिखाएंगे हरी झंडी, पुरानी एंबुलेंस हटेंगी
Apr 1, 2025, 16:47 IST
Lucknow : शासन स्तर से वाराणसी जिले को 24 नई एंबुलेंस (New Ambulances) आवंटित की गई हैं, जबकि पांच साल पुरानी एंबुलेंस को हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस को रवाना करेंगे। इनमें 102 नंबर की 10 एंबुलेंस और 108 नंबर की 14 एंबुलेंस शामिल हैं।
नई एंबुलेंस का उद्देश्य जिले के मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सुनिश्चित करना है। 102 नंबर की एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रयोग की जाती हैं, जबकि 108 नंबर की एंबुलेंस हादसों के शिकार और सामान्य मरीजों के लिए उपलब्ध होती हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि शासन के निर्देश पर नई एंबुलेंस उपलब्ध कराई जा रही हैं। इससे मरीजों को पहले से बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों को संचालन व्यवस्था की सही निगरानी करने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रहे।