संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं, निस्तारण के दिए निर्देश
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को राजातालाब तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्रवासियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान भूमि विवाद, चक मार्ग, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा, बिजली, सीवर, क्षतिग्रस्त सड़कें, जल निकासी और पेंशन संबंधी विभिन्न समस्याओं की फरियादें सामने आईं।
समाधान दिवस में रोहनिया के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह पटेल ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए हाईवे से बीरभानपुर होते हुए गंगापुर जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण और तहसील के पास बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क एवं नाले के निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि इस सड़क की खराब स्थिति के कारण जनता के साथ-साथ अधिकारी और अधिवक्ता भी परेशान हैं।
इसी क्रम में कनकपुर निवासी देवेंद्र यादव ने खतौनी में हुई त्रुटि को ठीक न करने और तहसील अधिकारियों द्वारा बार-बार शिकायत की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारी से कार्य न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
समाधान दिवस में कुल 148 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी राजातालाब शांतनु कुमार सिनसिनवार, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।