{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Police Commissioner ने पांडेयपुर चौराहे का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

Varanasi : पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल (Police Commissioner) ने बुधवार को पांडेयपुर चौराहे का निरीक्षण कर सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन के लिए सुरक्षित, सुगम और निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान Police Commissioner ने सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय स्थापित कर टूटी हुई सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए। साथ ही सड़क पर मलबा न फैलने पाए, जिससे लोगों और वाहन चालकों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए तथा इसकी नियमित निगरानी की जाए।

शहर में लागू ऑटो लेन व्यवस्था का प्रभाव जानने के लिए Police Commissioner ने मौके पर मौजूद ऑटो चालकों से प्रत्यक्ष संवाद भी किया। इस दौरान चालकों ने बताया कि नई व्यवस्था से उन्हें काफी सुविधा मिल रही है। अब यात्री आसानी से बैठ-उतर सकते हैं और यातायात भी बाधित नहीं होता। पहले अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी, लेकिन ऑटो लेन बनने से यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। चालकों ने यह भी कहा कि निर्धारित स्थान पर ऑटो खड़ा करने से उन्हें भी सहूलियत हो रही है और यात्रियों को भी सुविधा मिल रही है।

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए Police Commissioner ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रमुख चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में प्रभावी ट्रैफिक डायवर्जन सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी बैरिकेडिंग का उपयोग किया जाएगा। दुर्गा पूजा समितियों के आयोजकों को निर्देश दिए गए कि पंडाल इस प्रकार व्यवस्थित किए जाएं कि यातायात बाधित न हो। इसके अलावा पंडालों के आसपास वाहनों की पार्किंग न की जाए और इसके लिए अलग से अस्थायी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आयोजकों को अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए। Police Commissioner ने कहा कि इन कदमों से त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा तथा यातायात दोनों सुगम रहेंगे।

इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह सहित संबंधित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।