WhatsApp OTP डालते ही उड़ गए 9 लाख! विधवा बहन की बेटियों की शादी की जमा पूंजी साफ
वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र में साइबर ठगों ने व्हाट्सएप ओटीपी के जरिए एक व्यक्ति के बैंक खाते से 9 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वाराणसी: पिंडरा क्षेत्र के रामपुर विविरछा गांव निवासी सहेन्द्र प्रजापति के बैंक खाते से ठगों ने नौ लाख रुपये निकाल लिए। यह रकम उन्होंने अपनी विधवा बहन की चार बेटियों की शादी के लिए वर्षों की मेहनत से जमा की थी।
पीड़ित के अनुसार, वह मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड कर रहे थे। जैसे ही ओटीपी डाला, उनका मोबाइल अचानक हैंग हो गया। इसी दौरान भारतीय स्टेट बैंक की पिंडरा शाखा में स्थित उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए नौ लाख रुपये निकाल लिए गए। खाते से पैसे निकलते ही मोबाइल पर लगातार ओटीपी और बैंक अलर्ट मैसेज आने लगे, जिससे उन्हें साइबर ठगी का शक हुआ।
सहेन्द्र प्रजापति ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और उसी दिन थाना फूलपुर में भी तहरीर दी, लेकिन आरोप है कि चार दिनों तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में दोबारा तहरीर देने पर मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस साइबर टीम की मदद से ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।