पिंडरा समाधान दिवस में डीएम सख्त: शिकायतें समय पर नहीं निपटीं तो कार्रवाई तय
पिंडरा तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जन शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। कुल 119 प्रार्थना पत्र मिले, जिनमें से 7 का मौके पर निस्तारण हुआ। डीएम ने लापरवाही पर कार्रवाई का सख्त संदेश दिया।
वाराणसी: पिंडरा तहसील में शनिवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। डीएम ने जनता से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
समाधान दिवस के दौरान डीएम ने कई मामलों में मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को बुलाकर कार्रावाई कराई। भूमि विवाद या जटिल मामलों में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पक्षों की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण कर ही निस्तारण किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिकायतों का तुरंत समाधान और शिकायतकर्ता की संतुष्टि ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कार्यक्रम में कुल 119 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 7 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष मामलों को विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए डीएम ने जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया। समाधान दिवस में डीसीपी गोमती जोन, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसील के अधिकारी, राजस्वकर्मी और लेखपाल मौजूद रहे।