{"vars":{"id": "130921:5012"}}

PM Modi : 11 अप्रैल को वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देंगे 3884 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात

 

Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह 3884 करोड़ रुपये की 43 से अधिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone laying) करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे मेंहदीगंज पहुंचेंगे, जहां वह ढाई घंटे तक जनसभा को संबोधित करेंगे।

काशी क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, उनमें शामिल हैं:

लोकार्पण (1629 करोड़ रुपये) :-

  • 130 ग्रामीण पेयजल योजनाएं, जल जीवन मिशन के तहत
  • 400 केवी ट्रांसमिशन लाइनें – साहूपुरी (चंदौली), मछलीशहर, भदौरा (गाजीपुर)
  • पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल – ₹24.96 करोड़
  • पीएसी रामनगर बैरक, क्षमता: 200 – ₹10 करोड़
  • 6 वार्डों का सुंदरीकरण – ₹27.33 करोड़
  • सामने घाट और शास्त्री घाट का पुनर्विकास – ₹10.55 करोड़ (प्रत्येक)
  • मांडवी तालाब का विकास – ₹4.18 करोड़
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, कुरु पिंडरा – ₹10.60 करोड़
  • सड़कों का लोकार्पण – ₹100 करोड़ से अधिक

शिलान्यास (2255 करोड़ रुपये) :-

  • एयरपोर्ट के पास अंडर टनल निर्माण – ₹652.41 करोड़
  • विद्युत तंत्र प्रणाली का आधुनिकीकरण – ₹584.41 करोड़
  • 400 केवी और 220 केवी सब स्टेशन (संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी) – ₹191.14 करोड़
  • 132 केवी सब स्टेशन निर्माण – ₹59.50 करोड़
  • यूनिटी मॉल निर्माण – ₹154.71 करोड़
  • रिंग रोड, फ्लाईओवर और सड़क परियोजनाएं – ₹450 करोड़ से अधिक
  • पुलिस, शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक विकास परियोजनाएं – ₹300 करोड़ से अधिक

भाजपा ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले संपूर्ण जिले और महानगर में 6 से 10 अप्रैल स्वच्छता अभियान(cleanliness campaign) शुरू कर दिया है। प्रमुख मंदिरों, चौराहों, पार्कों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की विशेष सफाई होगी। 8 और 9 अप्रैल को जिले के 20 और महानगर के 13 मंडलों में मंडल स्तरीय बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।

क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा में प्रबुद्ध वर्ग, किसान, व्यापारी, महिलाएं और छात्र बड़ी संख्या में शामिल होंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया है।