{"vars":{"id": "130921:5012"}}

72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का PM मोदी-CM योगी करेंगे उद्घाटन, यूपी की सीनियर टीमों का ऐलान

 

Varanasi : काशी में 4 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 72वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरुष वॉलीबॉल चैंपियनशिप एवं 12वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की सीनियर पुरुष और महिला टीमों का अंतिम चयन कर लिया गया है। चयन प्रक्रिया गुरुवार, 2 जनवरी 2026 को डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, नारावासी, वाराणसी में संपन्न हुई।

आयोजन को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वॉलीबॉल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे, जबकि महापौर अशोक तिवारी आयोजन की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।

चयन ट्रायल में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर चयन समिति ने अंतिम टीमों की घोषणा की। चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उत्तर प्रदेश सीनियर पुरुष वॉलीबॉल टीम (अंतिम चयन)

टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन रखा गया है। चयनित खिलाड़ियों में सूर्यांश तोमर, पुनीत, कुश सिंह, आदित्य, रुपेश, अभिषेक मिश्रा, मोहम्मद सईद, श्रेयांश सिंह, अमन हल्दर, रजनीश सिंह सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। ये खिलाड़ी यूनिवर्सल, एसएसपी, यूपी पुलिस, गाजीपुर, पीलीभीत और गोरखपुर जैसी विभिन्न इकाइयों से चयनित हुए हैं।

उत्तर प्रदेश सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम (अंतिम चयन)

महिला टीम में अग्रिमा त्रिपाठी, आर्या दास, ज्योति, खुशबू गुप्ता, काजल देवी, प्रियंका, ईशा सहित अन्य खिलाड़ियों को अंतिम रूप से शामिल किया गया है। ये खिलाड़ी प्रयागराज, सुल्तानपुर, यूपी पुलिस समेत अन्य जिलों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करती हैं।

चयन समिति के अधिकारियों ने विश्वास जताया कि दोनों टीमें संतुलित, मजबूत और घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। खेल विभाग और वॉलीबॉल संघ की ओर से चैंपियनशिप को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।