Police Commissioner: राष्ट्रपिता गांधी व शास्त्री जयंती पर पुलिस आयुक्त ने किया माल्यार्पण, दिलाई स्वच्छता की शपथ
Varanasi : महात्मा गांधी और भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन अवसर पर Police Commissioner मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने उनके आदर्शों, जीवन मूल्यों और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण को याद किया।
Police Commissioner ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ केवल बाहरी सफाई नहीं, बल्कि यह हमारे विचारों और आचरण की भी स्वच्छता को दर्शाती है। इसी संदेश को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को “स्वच्छता की शपथ” दिलाई। पुलिसकर्मियों ने प्रत्येक सप्ताह 2 घंटे श्रमदान कर वर्ष में 100 घंटे स्वच्छता अभियान में योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिनके योगदान को Police Commissioner ने विशेष रूप से सराहा।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजेश सिंह, पुलिस उपायुक्त (लाइन/यातायात) प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (लाइन) वैभव बांगर, तथा सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन) ईशान सोनी सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।