{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Police Commissioner: त्यौहारों और शुक्रवार की नमाज को लेकर वाराणसी पुलिस हाई अलर्ट, पुलिस आयुक्त ने किया पैदल रूट मार्च

 

Varanasi : त्यौहारों और शुक्रवार की नमाज को लेकर वाराणसी पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल (Police Commissioner) के नेतृत्व में शुक्रवार को दालमंडी से श्री काशी विश्वनाथ धाम होते हुए गोदौलिया तक पैदल रूट मार्च निकाला गया।

रूट मार्च के दौरान Police Commissioner ने अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण किया और यातायात को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नागरिकों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं से अनुशासन और सहयोग की अपील करते हुए कहा कि “शांति और सुरक्षा बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।”

प्रमुख बिंदु और सुरक्षा इंतजाम

  • हाई अलर्ट व्यवस्था – दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, भरत मिलाप और शुक्रवार की नमाज को देखते हुए वाराणसी पुलिस पूरी तरह हाई अलर्ट पर है।
  • व्यापक पुलिस बल की तैनाती – शहर भर में अतिरिक्त पुलिस बल, अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया।
  • भरत मिलाप हेतु विशेष व्यवस्था – करीब 1 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए।
  • तकनीकी निगरानी – संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी, कंट्रोल रूम से रीयल-टाइम मॉनिटरिंग।
  • क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) – संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश।
  • रूफटॉप ड्यूटी – भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में छतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर सुरक्षा मजबूत की गई।
  • अतिक्रमण पर सख्ती – पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यातायात प्रभावित करने वाले अतिक्रमण पर तुरंत कार्रवाई होगी।

Police Commissioner मोहित अग्रवाल ने कहा कि दुर्गा विसर्जन जुलूसों और भरत मिलाप के अवसर पर रूट डायवर्जन, बैरिकेडिंग और यातायात नियंत्रण की विशेष योजना लागू की गई है।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, एसीपी दशाश्वमेध शुभम कुमार सिंह, संबंधित थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।