Power Cut : वाराणसी के इन इलाकों में आज 3 घंटे बत्ती रहेगी गुल
Oct 15, 2025, 08:58 IST
वाराणसी। शहर के कुछ इलाकों में बुधवार की दोपहर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली विभाग की ओर से बताया गया है कि पोल और तार शिफ्टिंग के काम के चलते यह असुविधा रहेगी। दौलतपुर उपकेंद्र से जुड़े अकथा और भक्ति नगर फीडर पर दोपहर 12 से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
इसके अलावा पन्नालाल पार्क उपकेंद्र के अकला और भोजूवीर फीडर से जुड़े इलाकों में दोपहर 1 से 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और सुरक्षित व सुचारु बनाने के लिए किया जा रहा है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित समय में सहयोग करें। कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति दोबारा बहाल कर दी जाएगी।