{"vars":{"id": "130921:5012"}}

Power Cut: वाराणसी के इन इलाकों में आज तीन घंटे बिजली रहेगी गुल

 

वाराणसी। बिजली विभाग द्वारा पोल और तार शिफ्टिंग का कार्य किए जाने के कारण बुधवार को लेढ़ूपुर उपकेंद्र से जुड़े आशापुर फीडर की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक करीब तीन घंटे बिजली सप्लाई ठप रहेगी।

इस दौरान आशापुर फीडर से जुड़े इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय से पहले आवश्यक कार्य निपटा लें और सहयोग बनाए रखें। कार्य पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।