{"vars":{"id": "130921:5012"}}

मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न, मंडलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश

 

Varanasi : मंडलायुक्त एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडल में घटित सड़क दुर्घटनाओं के आँकड़ों का विश्लेषण, हिट एंड रन मोटर दुर्घटना स्कीम-2022 के अंतर्गत मुआवजा उपलब्ध कराने, स्कूली वाहनों, ओवरलोड वाहनों और प्रेशर हॉर्न के विरुद्ध की गई कार्रवाई सहित कई बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

मंडलायुक्त ने पिछले बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की प्रगति की जानकारी ली और अवैध या बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चलने वाले स्कूली वाहनों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों को किसी भी स्थिति में सड़कों पर चलने की अनुमति न दी जाए।

उन्होंने गाजीपुर परिवहन विभाग को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने और चिह्नित ब्लैक स्पॉटों पर सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया। साथ ही एडीसीपी यातायात को हाईवे के अवैध कट वाले स्थानों का निरीक्षण कर संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रकों पर भी प्रवर्तन कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने रामनगर के विश्वसुंदरी पुल के पास साइनेज और सर्विस लेन का कार्य शीघ्र पूरा करने तथा कपसेटी के सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास स्पीड ब्रेकर व ‘टी-जंक्शन अहेड’ संकेतक लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में मंडलायुक्त ने हिट एंड रन दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा निर्धारित दो लाख रुपये की प्रतिकर राशि समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वाले राहगीरों को प्रमाण पत्र और 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाए, ताकि जनता में जागरूकता बढ़े और लोग मदद के लिए आगे आएं।

इसके अलावा, उन्होंने सभी जिलों से यह रिपोर्ट मांगी कि कितने सड़क दुर्घटना मामलों में एफआईआर दर्ज हुईं और कितनों में एफआर लगाया गया। इस संबंध में सभी थानों को तत्काल पत्राचार करने के निर्देश दिए गए।