{"vars":{"id": "130921:5012"}}

RK Netralaya और काशी महिला व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सहयोग से हुआ नेत्र जांच शिविर, 70 से अधिक लोगों ने कराई आंखों की जांच

 

वाराणसी I महमूरगंज क्षेत्र में रविवार को एक विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसका संचालन RK Netralaya (डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल की यूनिट) और काशी महिला व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयुक्त प्रयास से किया गया। इस शिविर में लगभग 70 से अधिक लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की गई।

यह नेत्र जांच शिविर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। RK Netralaya के निदेशक डॉ. आर.के. ओझा कई वर्षों से हर सप्ताह मोतियाबिंद के मरीजों के लिए मुफ्त ऑपरेशन करवाते रहे हैं, ताकि जरूरतमंदों को बेहतर दृष्टि मिल सके।

इस शिविर में RK Netralaya की ओर से डॉ. निवेदिता सिंह, डॉ. वीरेंद्र, एम.के. पांडेय और सेंटर हेड जयदीप मौजूद रहे, जिन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं को संभाला। वहीं काशी महिला व्यापार प्रतिनिधि मंडल से शलिनी गोस्वामी, सुनीता अग्रवाल, रश्मि शाहू और बबिता पटेल ने भी सहभागिता निभाई और लोगों की आंखों की जांच में सहायता की।

शिविर में आए नागरिकों ने RK Netralaya की इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के मुफ्त नेत्र जांच शिविर समाज के उन वर्गों के लिए बेहद लाभकारी हैं, जो नियमित इलाज नहीं करवा पाते। आयोजकों ने बताया कि आगे भी RK Netralaya इस प्रकार के शिविर लगाकर अधिक से अधिक लोगों तक नेत्र सेवाएं पहुंचाने का प्रयास करेगा।

इस तरह महमूरगंज में आयोजित यह शिविर न सिर्फ नेत्र चिकित्सा बल्कि सामाजिक सहयोग और सेवा का भी बेहतरीन उदाहरण बना, जिसमें RK Netralaya की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।