{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सरदार पटेल जयंती पर ‘Run for Unity’ से गूंजेगी एकता की आवाज़ - वाराणसी में बोले मंत्री एके शर्मा

Varanasi News: वाराणसी में मंत्री एके शर्मा ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर प्रदेशभर में ‘Run for Unity’ का आयोजन होगा, जिससे एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा पटेल के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विचारों से प्रेरित होकर देश निर्माण में योगदान दें।​

 

Varanasi News: 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रदेशभर में Run for Unity’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, ताकि देश में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाया जा सके। ये जानकारी, नगर विकास और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने दी है। उन्होंने कहा कि जहां विपक्ष जाति और समाज को अक्षरों (पीडीए) के आधार पर बांटने की कोशिश कर रहा है, वहीं सरकार ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे आयोजनों के जरिए लोगों को जोड़ने का काम कर रही है।

वाराणसी सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री शर्मा ने बताया कि पटेल जयंती के अवसर पर जिला, महानगर, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूलों में भी अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन और उनके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से इस आयोजन की तैयारियां पूरे प्रदेश में चल रही हैं, और अलग-अलग समितियां बनाकर लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी करने को प्रेणित किया जा रहा है। 

छठ पर्व पर सफाई और बिजली व्यवस्था पर विशेष ध्यान

मंत्री एके शर्मा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर घाटों पर सफाई और तैयारियां तेज़ी से की जा रही हैं। नगर निगम की टीमें दिन-रात अभियान चलाकर घाटों की सफाई में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद सभी घाटों को सुगम और सुरक्षित बनाया जा रहा है ताकि व्रत करने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।

मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने और बिजली आपूर्ति में किसी तरह की रुकावट न आने देने के निर्देश भी दिए। एके शर्मा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर श्रद्धालु को स्वच्छ, सुरक्षित और रोशनी से जगमग घाटों पर पूजा का अवसर मिले।

बता दें,  शुक्रवार देर रात नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अस्सी घाट और आसपास के मुख्य घाटों का दौरा किया। उन्होंने घाटों पर सफाई, सुरक्षा, शौचालय, पीने के पानी, स्वास्थ्य सहायता और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर घाट पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए एलईडी लाइट, हाईमास्ट और झालरें लगाई जाएं ताकि श्रद्धालुओं को अंधेरे में कोई परेशानी न हो।