{"vars":{"id": "130921:5012"}}

सिंधोरा पुलिस की बड़ी सफलता: कपड़े की दुकान से चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

 

वाराणसी I थाना सिंधोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कपड़े की दुकान से चोरी की घटना का शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया तथा चोरी गए कपड़े और नकदी बरामद कर ली।

गिरफ्तार आरोपी सुनील कुमार उर्फ हलचल (27 वर्ष), पुत्र कैलाश राजभर और आशीष पटेल (20 वर्ष), पुत्र सियाराम पटेल। दोनों आरोपी परमानन्दपुर, थाना शिवपुर, जनपद वाराणसी के निवासी हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 11 कपड़े और 4530 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ग्राम गरथमा बाजार स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान से कुल 5230 रुपये की चोरी की थी, जिसमें से कुछ रकम उन्होंने खाने-पीने और मौज-मस्ती में खर्च कर दी थी। बरामद नकदी भी चोरी की ही बताई गई है। इस आधार पर मुकदमे में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 317(2) बढ़ाई गई है।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 19 दिसंबर 2025 को दुकान मालिक ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 दिसंबर की शाम दुकान बंद करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह दुकान खोलने पर शटर का ताला टूटा मिला और दुकान से कपड़े तथा काउंटर में रखे करीब 5000-6000 रुपये चोरी हो गए थे।

इस पर थाना सिंधोरा में मुकदमा संख्या 223/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, आसपास के लोगों से पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई और करमा मोड़ स्थित पुलिया के पास से उन्हें धर दबोचा।