कहीं आपका नाम तो नहीं कटा? SIR-2026 ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
वाराणसी में SIR-2026 के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। मतदाता ceouttarpradesh.nic.in पर EPIC नंबर डालकर ऑनलाइन अपना नाम मतदाता सूची में जांच सकते हैं।
वाराणसी: विधानसभा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR 2026) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है। अब मतदाता यह आसानी से जांच सकते हैं कि संशोधन प्रक्रिया के बाद उनका नाम मतदाता सूची में शामिल है या नहीं।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मतदाता ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम जांच सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट खोलते ही “Special Intensive Revision (SIR)-2026” शीर्षक से एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी।
इस विंडो में दिए गए “Search your name by EPIC number in Draft Electoral Roll SIR 2026” विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद खुलने वाले पेज पर अपने मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर को निर्धारित बॉक्स में दर्ज कर कैप्चा भरना होगा और सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
यदि मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज होगा तो उसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। वहीं, अगर नाम उत्तर प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो स्क्रीन पर “No Result Found” का संदेश दिखाई देगा।
निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते सूची की जांच कर लें, ताकि किसी भी त्रुटि की स्थिति में निर्धारित समयसीमा के भीतर दावा या आपत्ति दर्ज कराई जा सके।