राजघाट वार्ड की गलियों में लगेगा स्मार्ट चौका, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया 66 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास
Varanasi : शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के राजघाट वार्ड की गलियां अब जल्द ही चमकेंगी स्मार्ट चौकों से। पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को लगभग 66 लाख रुपये की लागत से होने वाले गली निर्माण एवं स्मार्ट चौका लगाने के कार्य का शिलान्यास किया।
इस परियोजना के तहत क्षेत्र की पुरानी और जर्जर पटियाओं को हटाकर नई पीसीसी सड़कों और स्मार्ट पटिया लगाई जाएगी। यह कार्य त्वरित आर्थिक विकास निधि से कराया जा रहा है और इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौंपी गई है।
डॉ. तिवारी ने बताया कि हाल ही में वार्ड प्रवास के दौरान उन्होंने क्षेत्र की टूटी-फूटी गलियों की स्थिति का निरीक्षण किया था, जिसके बाद इस कार्य को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिलान्यास कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद विजय सोनकर, पार्षद अभिजीत भारद्वाज, विष्णु यादव, दीपक मौर्य, शुभम चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।